Jamshedpur news. पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामसभा के अधिकार व जिम्मेदारी के बारे में बताया

कार्यशाला में 10 पंचायत के 49 वार्ड सदस्य एवं मुखिया शामिल हुए

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 20, 2025 7:30 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला प्रशासन एवं पॉजीटिव मूव संस्था ने अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में 10 पंचायत के 49 वार्ड सदस्य एवं मुखिया शामिल हुए. मास्टर प्रशिक्षक रंजीत आचार्य ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने तथा सामूहिक प्रयासों से गांव का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने का आह्वान किया. पंचायत प्रतिनिधियों को पेसा से संबंधित अधिकार, जिम्मेदारियां एवं संवैधानिक प्रावधानों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामसभा में पारदर्शिता, जवाबदेही और सहभागिता को बढ़ाया जाना है. प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में गहरी रूचि दिखायी और ग्राम स्तर पर बेहतर कार्य प्रणाली अपनाने की दृढ़ता जतायी. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक रंजीत कुमार आचार्य, कान्हू मुर्मू, रूपा कुमारी, शुभम चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है