Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड में तीन पंचायत सचिवों को किया गया सम्मानित
Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस
Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान बेहतर काम करने वाले तीन पंचायत सचिवों को मोमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में करमचंद महतो, सुष्मिता दास व भरत चंद तिग्गा शामिल हैं. मौके पर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने कहा कि पंचायत को सशक्त करने की दिशा में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव अपना महत्ती योगदान दे रहे हैं. वे सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दे रहे हैं और उन्हें लाभान्वित भी करा रहे हैं. पंचायत को हर तरह समृद्ध व विकसित बनाने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलजुलकर कार्य करने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रखंड उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा, बीडीओ सुमित प्रकाश समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
