आचार संहिता मामले में तीन एफआइआर

Three FIRs in the code of conduct case

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:49 PM

पंजीकृत राजनीति दलों के सदस्यों के साथ डीसी ने की बैठक

वरीय संवाददाता, आदित्यपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन जहां एक ओर मतदाताओं को विभिन्न तरीकों से मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है, वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी कर रहा है. जिले में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर तीन एफआइआर दर्ज किये जा चुके हैं. जिसमें दो गम्हरिया थाने में व एक खरसावां थाने में दर्ज कराये गये. इतना ही नहीं अब तक नियम के विरुद्ध लगाये गये 454 बैनर व पोस्टर भी जब्त किये गये हैं.

शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रवि शंकर शुक्ला ने पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता व मोटर व्हेकिल एक्ट के उल्लंघन पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप चुनाव से संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया. उन्हें बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण व होम वोटिंग का जायजा लेने, मतदाता के घर के पहचान में सहयोग प्रदान करने आदि का निर्देश दिया.

बैठक में नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version