Jamshedpur News : जुगसलाई में दुकान में घुसकर ब्राउन शुगर सप्लायर को मारी तीन गोली
Jamshedpur News : जुगसलाई महतो पाड़ा रोड मिल्लतनगर में शुक्रवार की रात सीमेंट दुकान में घुसकर अपराधियों ने स्थानीय निवासी जफर अली उर्फ राजू को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी
गोली मारने के बाद पैदल ही भागे हमलावर
सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
जुगसलाई महतो पाड़ा रोड मिल्लतनगर में शुक्रवार की रात सीमेंट दुकान में घुसकर अपराधियों ने स्थानीय निवासी जफर अली उर्फ राजू को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. जफर अली को हाथ में दो और पेट में एक गोली लगी है. गोली मारने के बाद हमलावर पैदल ही गली के रास्ते फरार हो गये. इधर, हादसे के बाद सीमेंट दुकानदार अजहर अली समेत घायल जफर के साथियों ने टेंपो से उन्हें टीएमएच पहुंचाया. जहां जफर अली का इलाज चल रहा है. घायल जफर अली पूर्व में ब्राउन शुगर तस्करी में जेल जा चुका है. वहीं, जिला पुलिस की ओर से जफर अली को थाना हाजिरी भी लगायी गयी है. वह प्रतिदिन जुगसलाई थाना में अपनी हाजिरी लगाता था. शुक्रवार की शाम जफर अली घर के बगल में ही अजहर की सीमेंट दुकान में केबिन में बैठा था. इसी दौरान हमला हुआ. वारदात के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. परिजन के अनुसार जफर गोलमुरी में उसके पिता की मीट दुकान में काम संभालता था. एक माह पूर्व एक्सीडेंट में उसके पैर में चोट लगी थी. जिसके कारण वह घर में ही रहता था. शुक्रवार की शाम घर के बगल में अजहर की सीमेंट दुकान में बैठा था. इसी दौरान हमलावर पहुंचे और ताबड़तोड़ तीन गोली चलायी. भागने के क्रम में भी हमलावर ने हवाई फायरिंग की. परिजन के अनुसार जफर अली का किसी से विवाद नहीं था.वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी
वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. अजहर की सीमेंट दुकान में सीसीटीवी लगा है. इसके अलावा मोहल्ला में आसपास में भी सीसीटीवी कैमरा है. सीसीटीवी में हमलावर की तस्वीर पुलिस को मिली है. उसी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.वर्जन…
दुकान में घुसकर हमलावरों ने युवक को गोली मारी है. घायल युवक दागी रहा है. पूर्व में ब्राउन शुगर तस्करी में जेल जा चुका है. इसके अलावा उसपर थाना हाजिरी भी लगाया गया है. हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.तौकीर आलम, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
