Jamshedpur news. विज्ञान में रिसर्च की है जरूरत, इससे भविष्य को आकार मिलता है : यूएन पाठक

एलबीएसएम कॉलेज में मनाया गया नवाचार और खोज का उत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 6:51 PM

Jamshedpur news.

एलबीएसएम कॉलेज के सेमिनार हॉल में विज्ञान दिवस 2025 पर विज्ञान संकाय द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार यूएन पाठक व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अशोक ने कहा कि भारतीय मनीषियों ने अपने गहन चिंतन और अनुसंधान से न केवल अपने देश में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विज्ञान और ज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया. वहीं यूएन पाठक ने कहा कि सामाजिक प्रगति में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही उन्होंने विज्ञान में हो रहे शोध पर बल देते हुए इसे भविष्य के लिए काफी कारगर बताया. इस दौरान कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी, कार्यशालाएं, व्याख्यान जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये. मॉडल प्रदर्शनी में रोहन कुमार और यश राज चौहान को प्रथम, जबकि पल्लवी बाला को द्वितीय स्थान तथा दशमत टुडू और संजय सोरेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रकाश टुडू को प्रथम, अंजलि बास्के को द्वितीय और प्रेम मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज गुप्ता, द्वितीय स्थान सोनम टुडू और तृतीय स्थान किशन विश्वकर्मा को मिला. निबंध प्रतियोगिता में रजनी सोरेन प्रथम, सोनाली पॉल द्वितीय और अष्टमी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है