Jamshedpur news. बागबेड़ा कॉलोनी की सड़क, पानी व कचरे की समस्या का होगा समाधान : उपायुक्त

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 28, 2025 9:15 PM

Jamshedpur news.

बागबेड़ा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र सौंपकर बागबेड़ा कॉलोनी की सड़क, पानी व कचरा आदि समस्याओं से अवगत कराया. इसके साथ ही पंचायत भवन की दुर्दशा और ग्राम सभा की अनियमित बैठकों जैसे मुद्दे से भी अवगत कराया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आश्वासन दिया है कि सड़क, पानी और स्थायी कचरा जैसी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर प्रखंड की प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा, पंसस सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है