Jamshedpur news. सभी प्रखंडों में 26, 28 एवं 29 अगस्त को लगेगा कैंप

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना तथा केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के लाभुकों के लिए आधार सीडिंग कैंप का आयोजन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 21, 2025 5:58 PM

Jamshedpur news.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के असफल भुगतान वाले लाभुकों तथा झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के नॉन-डीबीटी के लाभुकों का आधार सीडिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार 26, 28 एवं 29 अगस्त को सभी प्रखंड कार्यालय परिसर तथा अंचल कार्यालय जमशेदपुर, मानगो एवं चाकुलिया में यह कैंप आयोजित होगा. इन कैंप में संबंधित बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट उपस्थित रहकर लाभुकों का आधार सीडिंग करेंगे. सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी-अंचल अधिकारी को तिथिवार पंचायत का निर्धारण करते हुए सुचारु रूप से उक्त तिथियों को कैंप के सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है