Jamshedpur news. टाटानगर-राउरकेला, चक्रधरपुर मेमू आज व आसनसोल मेमू पांच तक रहेगी रद्द

कई अन्य ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट- शॉर्ट-ओरिजिनेट, बदले मार्ग से व देर से चलेंगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 28, 2025 7:36 PM

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट करने के अलावा कई अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन का फैसला किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रविवार को अधिसूचना जारी कर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके. दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों का परिचालन बाधित किये जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.रेल गाड़ियों का परिचालन स्थगित

रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 29 सितंबर को टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू (68043-68044), चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू (68025-68026), टाटानगर-चांडिल-टाटानगर मेमू (68137-68138) रद्द रहेगी. आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046-68045) 29 सितंबर और पांच अक्तूबर तक रद्द रहेगी.

शॉर्ट-टर्मिनेट- शॉर्ट-ओरिजिनेट होनेवाली ट्रेनों में आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर (68055-68056) चार अक्तूबर तक आद्रा तक ही सीमित कर दिया गया है. आद्रा से टाटानगर के बीच इसकी सेवा रद्द रहेगी. बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (3503-13504) तीन व पांच पांच अक्तूबर गोमो से शॉर्ट-टर्मिनेट-ओरिजिनेट होगी. गोमो से हटिया के बीच सेवा रद्द रहेगी. झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019-18020) 29 सितंबर, तीन व पांच अक्तूबर को बोकारो स्टील सिटी से शॉर्ट-टर्मिनेट-ओरिजिनेट की जायेगी. बोकारो से धनबाद के बीच सेवा रद्द रहेगी.री-शेड्यूल की गयी ट्रेनों में बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस (18184) पांच अक्तूबर को बक्सर से 90 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी. हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) चार अक्तूबर को हटिया से दो घंटे देर से खुलेगी. डायवर्ट ट्रेन में टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) चार अक्तूबर को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कुसुंडा-मुरी के बजाय चांडिल-गोविंदपुर-मुरी होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है