Jamshedpur News : टाटा मोटर्स यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन हैरियर और टियागो का दबदबा
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को उद्घाटन कंपनी के एचआर हेड प्रणव कुमार, इआर हेड सौमिक रॉय, यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को उद्घाटन कंपनी के एचआर हेड प्रणव कुमार, इआर हेड सौमिक रॉय, यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया. टूर्नामेंट के पहले दिन कुल छह मुकाबले खेले गये. शुरुआती मुकाबलों में सफारी ने सिगना को और टियागो ने प्राइमा को हराया. तीसरे मैच में हैरियर ने टिगोर पर जीत दर्ज की. जबकि चौथे मैच में नेक्सॉन ने पंच को हराया. शाम के मैचों में हैरियर ने सफारी को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. दिन के अंतिम मैच में टियागो ने पंच को हराकर अपनी दूसरी जीत सुनिश्चित की.पहले दिन के खेल के बाद हैरियर और टियागो टीमें दो-दो जीत के साथ मजबूत स्थिति में है. जबकि सफारी और नेक्सॉन ने एक-एक मैच जीता है. यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने भी स्वयं खेल में भाग लिया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
