Jamshedpur News : टाटा मोटर्स का आरोग्य कार्यक्रम : 6.6 लाख से अधिक लोगों के जीवन में ला रहा सकारात्मक बदलाव

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स का आरोग्य कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा और पोषण संबंधी उपायों के माध्यम से 6.6 लाख से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है.

By RAJESH SINGH | September 6, 2025 1:14 AM

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स का आरोग्य कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा और पोषण संबंधी उपायों के माध्यम से 6.6 लाख से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है. यह कार्यक्रम बाल कुपोषण को दूर करने, महिलाओं और किशोरों में स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ाने और निवारक एवं उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में, आरोग्य कार्यक्रम लगभग 6.66 लाख लाभार्थियों तक पहुंचा. इस पहल से कुपोषित बच्चों में 87 प्रतिशत सुधार और महिलाओं में एनीमिया में 80 प्रतिशत की कमी देखी गयी है. जमशेदपुर में, इस कार्यक्रम ने पूर्वी सिंहभूम जिले और उसके दूरदराज के इलाकों में लगभग 3 लाख सामुदायिक सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. यह कार्यक्रम टाटा मोटर्स के विभिन्न स्थानों जैसे जमशेदपुर, पुणे, पंतनगर, धारवाड़, लखनऊ, साणंद और मुंबई के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गंभीर स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं वाले लोगों तक पहुंच रहा है.

दीर्घकालिक कल्याण को बढ़ावा देता है : विनोद कुलकर्णी

टाटा मोटर्स के सीएसआर प्रमुख, विनोद कुलकर्णी ने कहा कि वे पोषण को मानव जीवन चक्र में लचीलेपन की आधारशिला मानते हैं. आरोग्य कार्यक्रम के माध्यम से वे बाल कुपोषण और मातृ स्वास्थ्य को एक समग्र, समुदाय-संचालित मॉडल के साथ संबोधित कर रहे हैं, जो दीर्घकालिक कल्याण को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि वे जो सकारात्मक प्रभाव देख रहे हैं, वह उन्हें पोषण अभियान जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है