Jamshedpur News : टाटा मोटर्स में फिर निकली 225 स्थायी होने वाले बाइ सिक्स कर्मियों की सूची

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने शुक्रवार को कंपनी में स्थायी होने वाले 225 बाई सिक्स कर्मचारियों की सूची जारी कर दी. कंपनी में स्थायीकरण की यह 7वीं बैच की सूची है.

By RAJESH SINGH | June 28, 2025 12:46 AM

अब तक 1685 बाई सिक्स की निकल चुकी है सूची, 3 जुलाई से होगी मेडिकल जांच

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स प्रबंधन ने शुक्रवार को कंपनी में स्थायी होने वाले 225 बाई सिक्स कर्मचारियों की सूची जारी कर दी. कंपनी में स्थायीकरण की यह 7वीं बैच की सूची है. जिससे कंपनी में स्थायी होने वाले कर्मचारियों की संख्या 1685 पहुंच गयी है. 25 जनवरी 2024 को टाटा मोटर्स प्रबंधन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और श्रम आयुक्त, झारखंड के बीच रांची में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था. समझौते के तहत प्रति तिमाही 225 और प्रति वर्ष 900 अस्थायी कर्मियों को स्थायी किये जाने का समझौता हुआ है. इसी के तहत हर तिमाही 225 बाइ सिक्स कर्मचारियों की सूची प्रबंधन की ओर से जारी की जाती है. अब सूची में शामिल कर्मचारियों का मेडिकल और प्रमाण पत्रों की जांच होगी. जांच में सफल होने वाले कर्मचारी कंपनी में स्थायी पे रोल पर बहाल होंगे. जमशेदपुर प्लांट में कुल बाइ सिक्स कर्मियों की संख्या 2700 थी. अब तक 1685 कर्मचारियों की लिस्ट निकल चुकी है. इस तरह 2026 तक कंपनी के सभी बाई सिक्स कर्मी, स्थायी हो जायेंगे और कंपनी में टेम्पोरेरी युग समाप्त हो जायेगा. शुक्रवार को स्थायी होने वाले कर्मचारियों की सूची दोपहर में लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपका दिया गया. सूची निकलते ही बाई सिक्स कर्मचारियों की भीड़ लेबर ब्यूरो में उमड़ पड़ी.

3 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी मेडिकल जांच

स्थायी होने वाले बाई सिक्स कर्मियों की मेडिकल जांच 3 जुलाई से लेकर 2 अगस्त के बीच होगी. पहले दिन 10 बाइ सिक्स कर्मियों की मेडिकल जांच होगी. इसके उपरांत मेडिकल जांच 4 जुलाई, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31 जुलाई, 1 और 2 अगस्त को होगी.

एक दिन पहले जमा करना होगा दस्तावेज

कर्मियों को मेडिकल टेस्ट के एक दिन पहले अपने सभी दस्तावेज के साथ लेबर ब्यूरो से संपर्क करना है. मेडिकल टेस्ट के लिए ए शिफ्ट में काम करने वाले बी शिफ्ट में और बी शिफ्ट में काम करने वाले ए शिफ्ट में संपर्क करेंगे. कर्मियों को हालिया चार पासपोर्ट साइज फोटो, जिसका बैकग्राउंड रेड हो, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, यूएएन सर्विस हिस्ट्री, शैक्षणिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र जमा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है