Jamshedpur news. टाटा एग्रीको ग्रीनप्रो प्रमाणन से सम्मानित

भारत का पहला कृषि उपकरण ब्रांड होने का मिला गौरव

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 19, 2025 6:42 PM

Jamshedpur news.

टाटा एग्रीको को उसकी कृषि उपकरण शृंखला के लिए प्रतिष्ठित ग्रीनप्रो प्रमाणन प्रदान किया गया है. इसके साथ ही टाटा एग्रीको भारतीय कृषि क्षेत्र में यह सम्मान प्राप्त करने वाला पहला ब्रांड बन गया है. भारतीय उद्योग परिसंघ के ग्रीन प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज काउंसिल द्वारा ग्रीनप्रो प्रमाणन प्रदान किया गया है. यह प्रमाणन 13 अगस्त 2025 को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में टाटा स्टील को प्रदान किया गया. इसमें उद्योग जगत के लीडर्स, सस्टेनेबिलिटी विशेषज्ञ और भारतीय उद्योग परिसंघ के सदस्य मौजूद थे. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट – टीक्यूएम, ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट एवं सप्लाई चेन पीयूष गुप्ता ने कहा कि टाटा एग्रीको के लिए सीआइआइ का ग्रीनप्रो प्रमाणन प्राप्त करना गर्व की बात है. यह हमारे उस संकल्प का प्रमाण है, जिसके तहत हम उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उपकरण उपलब्ध कराते हैं, जो सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देते हैं और कार्बन फुटप्रिंट को कम करते हैं. टाटा स्टील का सबसे पुराना ब्रांड टाटा एग्रीको है, जिसे 1925 में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था. तब से ही टाटा एग्रीको कृषि उपकरणों का अग्रदूत रहा है. आज टाटा एग्रीको बागवानी उपकरण, फाइल्स, सामान्य उपयोग के हैंड टूल्स, वेल्डिंग इलेक्ट्रोड, कटिंग व्हील्स और ग्राइंडिंग व्हील्स जैसे विविध उत्पादों की विस्तृत शृंखला उपलब्ध कराता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है