Jamshedpur News : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना को मिला 135 करोड़ का फंड, खेतों तक पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी

Jamshedpur News : झारखंड सरकार ने सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के लिए 135 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस राशि से पूर्व में किये गये कार्यों के लंबित भुगतान, वर्तमान में जारी कार्यों की गति बढ़ाने तथा नये कार्यों की शुरुआत की जायेगी.

By RAJESH SINGH | May 31, 2025 12:40 AM

फंड से पूर्व में किये गये कार्यों के लंबित भुगतान व नये कार्यों की शुरुआत की जायेगी : चीफ इंजीनियर

Jamshedpur News :

झारखंड सरकार ने सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के लिए 135 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस राशि से पूर्व में किये गये कार्यों के लंबित भुगतान, वर्तमान में जारी कार्यों की गति बढ़ाने तथा नये कार्यों की शुरुआत की जायेगी. परियोजना के तहत झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाना है.चांडिल और ईंचा-गालूडीह कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता रामनिवास प्रसाद ने जानकारी दी कि अब पानी पहुंचाने के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन का उपयोग किया जा रहा है. पहले यह कार्य कैनाल, सब-कैनाल और वाटर कोर्स के माध्यम से किया जा रहा था, लेकिन भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्याओं और रैयतों के विरोध के कारण यह तरीका अव्यवहारिक साबित हुआ. सरकार ने नीति में बदलाव करते हुए पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई का नया मॉडल अपनाया है, जिसमें किसानों को उनकी जमीन पर पूरा अधिकार बरकरार रहेगा. इससे सिंचाई कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा कर किसानों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा. सभी वर्क्स डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिये गये हैं कि समय पर सभी कार्यों को पूरा किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है