Jamshedpur news. जिले में मिले जापानी बुखार के संदिग्ध मरीज, टीएमएच में चल रहा इलाज

टीम पटमदा पहुंचकर मामले की जांच की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 25, 2025 7:04 PM

Jamshedpur news.

जिले में जापानी बुखार के संदिग्ध मरीज मिलने लगे हैं. मंगलवार को जिला सर्विलेंस विभाग ने जापानी बुखार के एक संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा. जापानी बुखार के मिले संदिग्ध मरीज पटमदा का रहने वाला है. जिला सर्विलेंस विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने बताया कि जहां भी इस तरह के मरीज मिल रहे हैं, उन सभी जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि पटमदा में जापानी बुखार के संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल को मिली. उनके निर्देश पर टीम पटमदा पहुंचकर मामले की जांच की. उसके साथ ही मरीज से ब्लड का नमूना लेकर आयी, जिसको एमजीएम मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है