Charted accountant premier league : दलमा डायनामाइट्स ने जीता जेसीएपीएल का खिताब
जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएएस) की ओर से ट्यूब मेकर्स क्लब में आयोजित जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग (जेसीएपीएल) संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएएस) की ओर से ट्यूब मेकर्स क्लब में आयोजित जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग (जेसीएपीएल) संपन्न हो गया. पुरुष वर्ग के फाइनल में दलमा डायनामाइट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिमना ड्यूक्स को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस विजेता टीम के टीम मालिक एवं कप्तान सीए विश्वनाथ हाजरा थे. फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शयान शाह को दिया गया. महिला वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर डिवाज ने जुबिली क्विंस को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस टीम के ऑनर सीए जेपी हीरवाल तथा कप्तान शीतल हीरवाल थी. शीतल को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. गुरतेज सिंह भाटिया बैस्ट बैटर, तारकेश्वर गुप्ता बैस्ट बॉलर, शयान शाह बेस्ट फील्डर, रोशन कुमार बेस्ट विकेटकीपर के खिताब से नवाजा गया. आदर्श रिंगसिया को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में सुगम सरायवाला, मनीष मूनका, शिव कुमार चौधरी, विनीत मेहता, रामाकांत गुप्ता, संजय गोयल, दया शंकर, अनिल कुमार अग्रवाल, कौशलेंद्र दास, आनंद अग्रवाल, रवि गुप्ता, सुशील खोवाला, जगदीश खंडेलवाल, विनोद सरायवाला, महेश अग्रवाल, मनीष केडिया का योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
