Jamshedpur news. सुरा बिरुली ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने

बैठक में झारखंड, बंगाल, असम, ओडिशा और न्यू दिल्ली के पदाधिकारी शामिल हुए

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 4, 2025 7:38 PM

Jamshedpur news.

ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी की केंद्रीय शासी निकाय की एक बैठक गूगल मीट के माध्यम से अध्यक्ष रामराय मुंदुइया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड, बंगाल, असम, ओडिशा और न्यू दिल्ली के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में शासी निकाय का विस्तार, पुनर्गठन और आगामी दोलाबु दिल्ली 5.0 की योजना आदि मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. साथ ही दोलाबु दिल्ली 5.0 के दौरान सुचारू संचालन और समन्वय के लिए समिति को मजबूत बनाने की बात कही. इस दौरान विभिन्न राज्यों से नामांकन प्राप्त करके शासी निकाय का विस्तार किया गया. झारखंड से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रत्येक सहभागी राज्य से आयोजन सचिव, असम से उपाध्यक्ष और असम, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आयोजन सचिव और सचिव नामित किये गये. इस दौरान सबकी सहमति से नये पदाधिकारियों का चयन किया गया.

किसे, क्या जिम्मेदारी दी गयी

सुरा बिरुली – राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षचंद्रमोहन मुंडरी – आयोजन सचिव, ओडिशा

सदानंद मुंडा – आयोजन सचिव, पश्चिम बंगालराजू बानरा – सचिव, पश्चिम बंगाल

रमेश पुरती – सचिव, असमविजय हेंब्रम – उपाध्यक्ष – असम

सुरेन चात्तर – आयोजन सचिव, असमहेमंत सिंह बिरुवा – सचिव, झारखंड

इपिल सामद – आयोजन सचिव, झारखंडआजीवन सलाहकार – केसी बिरुली, देवेंद्रनाथ चांपिया, कैरा सिंह बांदिया, दुसुरु जेराई, सेलाय पूर्ति व लक्ष्मीधर सिंह तियु.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है