Jamshedpur News : सुंदरनगर : सामानों की चोरी कर रंगदारी मांगी, केस दर्ज
Jamshedpur News : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पुड़ीहासा में जमीन की घेराबंदी के बाद दीवार को तोड़ कर क्षतिग्रस्त करने, सबमर्सिबल पंप, रॉड की चोरी, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया गया है.
Jamshedpur News :
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पुड़ीहासा में जमीन की घेराबंदी के बाद दीवार को तोड़ कर क्षतिग्रस्त करने, सबमर्सिबल पंप, रॉड की चोरी, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया गया है. इस मामले में जुगसलाई निवासी नवल किशोर वर्णवाल ने सुखलाल मुर्मू, शंभू मुर्मू, पीरू, दिनकर कच्छप, उत्तम टुडू, अर्जुन सामंत और अन्य 15 लोगों को अभियुक्त बनाया है. मामला पांच-छह जून की है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.साकची से टेंपो की चोरी
जमशेदपुर :
साकची थानांतर्गत काशीडीह निवासी हरजिंदर सिंह ने अज्ञात के खिलाफ टेंपो चोरी का केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनकी टेंपो (जेएच05सीजे-7451) की चोरी पांच जून को हो गयी. उसके बाद उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन टेंपो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराया है.गोलमुरी : आपसी विवाद को लेकर मारपीट, केस दर्ज
जमशेदपुर :
गोलमुरी थानांतर्गत बजरंग नगर के रहने वाले विकास कुमार ने चिंटू चौबे, सोनू, रोहन और तीन अज्ञात के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सात जून को सभी अभियुक्तों ने मिलकर गोलमुरी सोना मैदान के पास अचानक से हमला कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
