Jamshedpur news. नौ वर्ष के बच्चे के दिल में छेद का हुआ सफल ऑपरेशन

सिविल सर्जन ऑफिस में स्वागत किया गया, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 30, 2025 5:57 PM

Jamshedpur news.

कीताडीह निवासी मो सौरफाज आलम का नौ वर्षी पुत्र फैजान आलम के दिल में छेद था, जिसका श्री सत्य साईं संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ केयर, मुंबई, खारघर में नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. उसके बाद वह अपने घर आ गया. शनिवार को सिविल सर्जन ऑफिस में उसका स्वागत किया गया. साथ में उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी. फैजान आलम का जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में आरबीएसके डॉ सबीहा कौशर द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2025 को स्क्रीनिंग के पश्चात डीइआइसी सदर अस्पताल के डॉ राज नारायण तिवारी तथा उनकी टीम ने सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 अगस्त 2025 को श्री सत्य साईं संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर, खारघर, मुंबई भेजा गया, जहां उसका दिनांक 22 अगस्त 2025 को दिल का सफल ऑपरेशन हुआ. 30 अगस्त 2025 को उसका सफल वापसी पर जिला के सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डॉ राज नारायण तिवारी, डॉ राजीव लोचन महतो, डॉ सबीहा कौशर, सोशल वर्कर डीइआइसी नमृता ठाकुर ने स्वागत किया. साथ में उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है