Jamshedpur News : फेरो मिश्र धातुओं के मानकों पर मानक मंथन सत्र आयोजित

Jamshedpur News : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जमशेदपुर कार्यालय ने बुधवार को जेडीबीओ के कॉन्फ्रेंस हॉल में मानक मंथन सत्र का आयोजन किया, जो फेरो मिश्र धातुओं के लिए भारतीय मानकों के मसौदे पर केंद्रित था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 7:43 PM

उद्योग की भागीदारी को बढ़ावा देना और मानकों में निरंतर सुधार जरूरी : कुणाल कुमार

Jamshedpur News :

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जमशेदपुर कार्यालय ने बुधवार को जेडीबीओ के कॉन्फ्रेंस हॉल में मानक मंथन सत्र का आयोजन किया, जो फेरो मिश्र धातुओं के लिए भारतीय मानकों के मसौदे पर केंद्रित था. इस सत्र में उद्योग के 20 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और स्टील एवं स्टील उत्पाद (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2024 के तहत अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत आने वाले मसौदा मानकों पर सार्थक चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता बीआईएस जमशेदपुर के निदेशक एवं प्रमुख कुणाल कुमार ने की, जिन्होंने मानकीकरण प्रक्रियाओं में गुणात्मक सुधार और हितधारकों के साथ व्यापक जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला.

इससे पहले, बीआईएस जमशेदपुर ने एरियल बंच्ड केबल के लिए भारतीय मानक (आईएस 14255) के मसौदे पर भी मानक मंथन सत्र आयोजित किया था, जिसमें विभिन्न केबल निर्माण इकाइयों के 16 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. इन पहलों का उद्देश्य उद्योग की जरूरतों के अनुरूप मानकों को विकसित करना और तकनीकी प्रगति को प्रतिबिंबित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है