Jamshedpur News : मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप
Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी द्वारा छात्र से रिश्वत मांगने व धमकाने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा को लिखित शिकायत की गयी है.
छात्र ने प्राचार्य से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी द्वारा छात्र से रिश्वत मांगने व धमकाने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा को लिखित शिकायत की गयी है. वहीं प्राचार्य ने इसको गंभीरता से लेते हुए डॉ संजय कुमार, डॉ आर के मंधान, डॉ रवींद्र कुमार सहित अन्य डॉक्टरों की एक कमेटी बनाकर इसकी जांच करने का निर्देश दिया है. ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. शिकायतकर्ता डॉ. हिमांशु मोदी (सत्र 2019-20) ने प्राचार्य को दिये आवेदन में बताया है कि उन्होंने अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी कर ली है और 7 जनवरी 2021 को झारखंड मेडिकल काउंसिल (जेएमसी) में स्थायी पंजीकरण भी हो चुका है. आगे की प्रक्रिया के लिए उन्हें कॉलेज प्रशासन से जमानत राशि (कॉशन मनी) की वापसी और अपने मूल दस्तावेज लेने थे. लेकिन कॉलेज के कार्यालय कर्मी पुनीत ने दस्तावेज लौटाने के बदले 1200 रुपये रिश्वत की मांग की. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी धमकी दी कि मूल दस्तावेजों को विशेष देखभाल की जरुरत होती है. पहले कर्मी ने अगले दिन दस्तावेज देने पर सहमति जतायी, लेकिन जब शिकायतकर्ता ने बिना रसीद पैसे देने से इनकार किया, तो कर्मी ने दस्तावेज देने से मना कर दिया.शिकायत में यह भी कहा गया है कि संबंधित कार्यालय कर्मी लगातार टालमटोल कर रहा है और दो सप्ताह बाद दस्तावेज देने की बात कह रहा है. आरोप है कि वह छात्र की मजबूरी का फायदा उठा रहा है और यह दावा कर रहा है कि वह किसी से डरता नहीं है. साथ ही, शिकायत करने पर भी अंजाम भुगतने की धमकी दी. डॉ. हिमांशु मोदी ने प्राचार्य से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस संदर्भ में आरोपी पुनीत से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
