Jamshedpur News : सोमा मुंडा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा देने की मांग

Jamshedpur News : बालीगुमा में झारखंड जनतांत्रिक महासभा की ओर से खूंटी में हुए साेमा मुंडा की हत्या के विरोध में एक बैठक की गयी. महासभा ने सोमा मुंडा की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की.

By RAJESH SINGH | January 9, 2026 1:30 AM

Jamshedpur News :

बालीगुमा में झारखंड जनतांत्रिक महासभा की ओर से खूंटी में हुए साेमा मुंडा की हत्या के विरोध में एक बैठक की गयी. महासभा ने सोमा मुंडा की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की. महासभा ने सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आहूत खूंटी बंद समर्थन किया और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान झारखंड जनतांत्रिक महासभा के कृष्णा लोहार ने कहा कि यह हत्या केवल एक व्यक्ति को समाप्त करने की साजिश नहीं है, बल्कि यह झारखंडी समाज की अस्मिता, उसके संवैधानिक अधिकारों तथा जल-जंगल व जमीन की रक्षा के लिए चल रहे लोकतांत्रिक संघर्ष को कुचलने का एक सुनियोजित प्रयास है. सोमा मुंडा 22 गांवों के साझा जनभावनाओं के प्रतिनिधि स्वर के रूप में पहचाने जाते थे. इस हत्या को एक गहरी राजनीतिक और सामाजिक साजिश के रूप में देखा जाना चाहिए. अन्य वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो महासभा राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है