jamshedpur news : शहर में बढ़ते अपराध के खिलाफ जदयू ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
जनता दल यूनाइटेड के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की.
jamshedpur news : जनता दल यूनाइटेड के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शहर में लगातार बढ़ रही चोरी, छिनतई, अड्डेबाजी एवं नशाखोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधियों ने कहा कि इन आपराधिक गतिविधियों के कारण आम नागरिकों में भय का माहौल है और कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही है. एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं और आगे इसे और तेज किया जायेगा. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं की समस्या पर भी ध्यान दिलाया और ठोस कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में युवा जदयू जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा, अनुसूचित जाति अध्यक्ष राजेश प्रसाद, दुर्गा राव व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
