Jamshedpur News : उलीडीह : टेंपो से घूम कर ब्राउन शुगर की करता था बिक्री, तीन गिरफ्तार

Jamshedpur News : उलीडीह थाना की पुलिस ने बुधवार को टेंपो से घूम कर ब्राउन शुगर की बिक्री करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | January 9, 2026 1:18 AM

पटना से ट्रेन से ब्राउन शुगर लेकर पहुंचा था सुशांत और अंशु

मानगो कुंवर बस्ती में रहनेवाले जीजा पंकज साव के साथ मिलकर सुशांत करता था ब्राउन शुगर का कारोबार

Jamshedpur News :

उलीडीह थाना की पुलिस ने बुधवार को टेंपो से घूम कर ब्राउन शुगर की बिक्री करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में पटना के चरीटांड कालीबाग निवासी सुशांत साव, अंशु कुमार और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी पंकज साव शामिल है. गुरुवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ युवक टेंपो से घूम कर ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं. जिसके बाद डीएसपी हेड क्वार्टर टू की अगुवाई में टीम गठित कर उलीडीह थाना प्रभारी मो. शारीक अली व अन्य पदाधिकारियों ने टेंपो का पीछा कर मानगो डिमना रोड में पुष्पांजलि रेस्टोरेंट के पास तीनों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार युवकों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. इसके अलावा टेंपो (जेएच05डीएन 9183) जब्त किया गया. वहीं, तीनों के पास से तीन स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद टेंपो पंकज साव का है. सुशांत साव उसका साला है. बुधवार की सुबह सुशांत और अंशु पटना से ब्राउन शुगर लेकर ट्रेन से टाटानगर पहुंचा था. जिसके बाद पंकज साव ने फोन कर ब्राउन शुगर का ऑर्डर लिया था. घर पहुंचने के बाद उनलोगों ने ब्राउन शुगर दो से तीन जगहों पर सप्लाई भी किया. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब एक लाख रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है