Jamshedpur News : बर्मामाइंस की समस्या देखने खुद पहुंचे टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी
Jamshedpur News : बर्मामाइंस में मैदान को घेरने, जलापूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर चल रहे विवाद के बीच टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) के प्रबंध निदेशक अतुल भटनागर स्वयं मौके पर पहुंचे.
ऑन स्पॉट चीजों को समझने के बाद सुधार के दिये निर्देश, आंदोलन स्थगित
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस में मैदान को घेरने, जलापूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर चल रहे विवाद के बीच टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) के प्रबंध निदेशक अतुल भटनागर स्वयं मौके पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को समझा. एमडी द्वारा त्वरित समाधान का आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया. दुर्गा पूजा मैदान में हुई बैठक में बस्तीवासियों ने अपनी प्रमुख मांगों से एमडी को अवगत कराया. साथ ही मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. आमतौर पर ऐसे मामलों में प्रबंधन के प्रतिनिधि वार्ता करते हैं, लेकिन इस बार मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एमडी ने स्वयं कमान संभाली. उनके साथ टाटा स्टील यूआइएसएल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्हें उन्होंने मौके पर ही समस्याओं का आकलन कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिये. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रामबाबू तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, नाली, नियमित जलापूर्ति, बिजली व्यवस्था और अन्य स्थानीय विकास कार्य लंबे समय से लंबित हैं. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बस्तीवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एमडी अतुल भटनागर ने बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि स्थानीय स्तर पर कुछ सुधारों की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने आश्वस्त किया कि समिति की मांगों पर गंभीरता से विचार कर एक निश्चित समय सीमा में चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जायेगा. इसके बाद समिति ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि तय समय में धरातल पर सुधार नहीं दिखा, तो आगे और व्यापक आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
