Jamshedpur News : स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों के लिए चलता है विशेष जांच अभियान

Jamshedpur News : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों के इलाज व जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है. जिससे उन लोगों को इलाज के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

By RAJESH SINGH | April 29, 2025 1:31 AM

हर माह के तीसरे शनिवार को लगता है विशेष शिविर

Jamshedpur News :

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों के इलाज व जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है. जिससे उन लोगों को इलाज के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. इसके बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि बुजुर्गों के लिए प्रति माह के तीसरे शनिवार को स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाता है. यह शिविर नौ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगता है. शिविर के दौरान केंद्रों में चिकित्सक के साथ-साथ उनकी टीम मौजूद होती है, जो बुजुर्गों को आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराती है. शिविर में बुजुर्गों का मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की जाती है.

इन केंद्रों पर मिलती है सुविधा

– शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर, जोन नंबर-1- शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानगो

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बागुनहातु

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर जोन नंबर-5

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिदगोड़ा

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छोटा गोविंदपुर

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनमनगर, कदमा- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रूपनगर, सोनारी

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मीनगर, टेल्को- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लायंस क्लब, मानगो

– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालीगुमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है