Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन में पार्किंग को लेकर ऊहापोह समाप्त
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन में पार्किंग को लेकर ऊहापोह की स्थिति अब समाप्त हो गयी है. टाटानगर के मेन बिल्डिंग के सामने की पार्किंग को लेकर पिछले कई दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी.
ठेकेदार ने जमा कराये पैसे, करेगा संचालन
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन में पार्किंग को लेकर ऊहापोह की स्थिति अब समाप्त हो गयी है. टाटानगर के मेन बिल्डिंग के सामने की पार्किंग को लेकर पिछले कई दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब यह समाप्त हो गयी है. ठेका कंपनी इन एंड आउट की ओर से ठेका की राशि को जमा करा दिया गया है. इसके बाद यह तय हो गया है कि अभी इन एंड आउट कंपनी ही रेलवे के पार्किंग का ठेका का संचालन करेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने की इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि ठेकेदार ने देर शाम ऑनलाइन पैसे जमा कराये हैं. अभी उक्त कंपनी ही पार्किंग का संचालन करेगी.गौरतलब है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग को चलाने वाली कंपनी इन एंड आउट द्वारा हर माह जमा होने वाले पैसे को जमा नहीं कराया गया था. फाइन के साथ पैसे जमा करने का समय 18 दिसंबर तक का था. अगर पैसे जमा नहीं किया गया होता तो, नये ठेकेदार को टेंडर दिया जाता, जिसके लिए रेलवे ने 60 दिनों का संचालन के लिए अल्पकालीन टेंडर भी निकाल दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
