State krate championship at jrd sports complex: जमशेदपुर में स्टेट कराटे चैंपियनशिप आज से
कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 19-21 दिसंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा.
जमशेदपुर. कराटे डो एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 19-21 दिसंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों से लगभग 225 खिलाड़ी भाग लेगें. उक्त जानकारी जेआरडी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नंदजी प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार दोपहर से शुरू होगा. जिसके बाद मुकाबलों का शुभारंभ होगा. आयोजकों ने बताया कि इस स्टेट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए होगा. यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑल इंडिया कराटे-डो फेडरेशन के महासचिव नंदजी प्रसाद, कराटे डो एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव निरंजन पांडे, कोषाध्यक्ष राजेश महंती, सचिव संगिता दास एवं वरिष्ठ सदस्य सबीना सिंह उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
