Jamshedpur News : स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान पिकअप वैन पलटा

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन मेन रोड महुआ गली के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक बांस लदा पिकअप वैन पलट गया. पिकअप वैन पलटने से उस पर बैठे दो लोगों को चोट लगी.

By RAJESH SINGH | December 18, 2025 1:33 AM

चालक समेत दो लोग घायल, कराया गया इलाज

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन मेन रोड महुआ गली के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक बांस लदा पिकअप वैन पलट गया. पिकअप वैन पलटने से उस पर बैठे दो लोगों को चोट लगी. गाड़ी से बाहर निकालने के बाद दोनों का इलाज कराया गया. साथ ही क्रेन की मदद से पिकअप वैन को सीधा किया गया. घटना बुधवार दोपहर की है. आरोप है कि स्टेशन के पास चल रहे चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने उनकी गाड़ी को रोका. उसी दौरान पीछे से एक बड़े वाहन के आने पर जबरन उसे किनारे करने को बोला गया. इस दौरान उनकी गाड़ी का एक चक्का सड़क से नीचे उतर गया. गाड़ी पर सामान लोड होने के कारण गाड़ी पलट गयी.

वहीं, चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि पिकअप वैन में बांस और टेंट हाउस का सामान लोड था. पिकअप ओवरलोड था. जब उसे रोकने के लिए कहा गया, तो वह गाड़ी लेकर भागने लगा. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. उसके बाद क्रेन की मदद से उसे सीधा करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है