Jamshedpur News : साहिबजादों की शहीदी को समर्पित बैडमिंटन ””डबल्स”” प्रतियोगिता 25-26 दिसंबर को

Jamshedpur News : शहीदी सप्ताह के दौरान चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित बैडमिंटन ''डबल्स'' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

By RAJESH SINGH | December 18, 2025 1:31 AM

सिख समुदाय के सभी आयु वर्गों के लिए खुला आयोजन, टूर्नामेंट में युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ले सकती हैं भाग : गुरप्रीत

Jamshedpur News :

शहीदी सप्ताह के दौरान चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित बैडमिंटन ””डबल्स”” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 25-26 दिसंबर को साकची के गुरु नानक उच्च विद्यालय के प्रांगण में होना है. बहादर खालसा गतका ग्रुप साकची और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के संयुक्त तत्वावधान में शहीदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में केवल सिख ही भाग ले सकते हैं. टूर्नामेंट में केवल सिख समुदाय के सदस्य ही भाग ले सकेंगे, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं (बीबियां) शामिल हैं. आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने बताया कि यह टूर्नामेंट चारों साहिबजादों की अमर शहीदी को समर्पित है. प्रतियोगिता डबल्स और मिक्स्ड डबल्स फॉर्मेट में खेली जायेगी. विभिन्न आयु वर्गों को ध्यान में रखते हुए श्रेणियां निर्धारित की गयी है, जिसमें सब जूनियर : 17 वर्ष से कम आयु, जूनियर : 18 से 22 वर्ष, सीनियर : 23 से 39 वर्ष, मास्टर : 40 वर्ष से ऊपर हैं. प्रवेश शुल्क मात्र 100 रुपये रखा गया है, प्रतिभागियों को अपना रैकेट (बैडमिंटन) स्वयं लाना होगा, जबकि शटल-कॉर्क समिति द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. इच्छुक खिलाड़ी 24 दिसंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. मनमीत सिंह बताया कि इच्छुक खिलाड़ी पंजीयन प्रपत्र गुरुनानक हाई स्कूल, साकची में शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है