Jamshedpur News : सोनारी : पथराव व मारपीट मामले में पांच हिरासत में, जांच शुरू

Jamshedpur News : सोनारी थानांतर्गत रुपनगर में बीती रात हुई मारपीट और पथराव के मामले में सोनारी पुलिस घायल की ओर से आवेदन प्राप्त किया है.

By RAJESH SINGH | September 23, 2025 1:21 AM

Jamshedpur News :

सोनारी थानांतर्गत रुपनगर में बीती रात हुई मारपीट और पथराव के मामले में सोनारी पुलिस घायल की ओर से आवेदन प्राप्त किया है. पुलिस अब पथराव करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित भी किया है. इस मामलें में ब्लिंकिट के स्टोर मैनेजर की ओर से भी लिखित आवेदन दिया गया है.जानकारी के अनुसार सोनारी पुलिस ने अब तक रूपनगर के पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि रविवार रात ब्लिंकिट के कर्मचारी और बस्ती के लोगों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद मारपीट और पथराव भी हुआ था. मामला इतना बढ़ गया था कि सोनारी पुलिस को क्यूआरटी बुलानी पड़ी. क्यूआरटी के आने के बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है