Jamshedpur news. साकची झामुमो जिला संपर्क कार्यालय में सोमेश चंद्र सोरेन को पुष्प देकर स्वागत किया

सोमेश चंद्र सोरेन ने वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में उतरने के लिए आशीर्वाद मांगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 7, 2025 6:59 PM

Jamshedpur news.

घाटशिला विधानसभा के पूर्व विधायक सह स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन रविवार को साकची स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय पहुंचे. यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया. मौके पर सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि वे घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में अपने पिताजी रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का सहयोग व समर्थन आपेक्षित है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चुनावी मैदान में सफल होने के लिए आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर पूर्व सांसद सुमन महतो, प्रमोद लाल, सागेन पूर्ति, अजय रजक, अरुण प्रसाद, सुनील महातो, चंद्रावती महतो, सरोज महापात्रा, महावीर मुर्मू, लालटू महतो, उमानाथ झा, दलगोविंद लोहार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है