Jamshedpur News : सीतारामडेरा : संपत्ति विवाद में बेटे ने दोस्तों संग मिलकर पिता पर तानी पिस्तौल, तीन गिरफ्तार
Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह चंडीनगर में मंगलवार रात संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता पर हमला कर दिया.
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह चंडीनगर में मंगलवार रात संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता पर हमला कर दिया. आरोप है कि अशोक राम ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पिता जगन्नाथ राम के साथ मारपीट की और जान मारने की नीयत से पिस्तौल तान दी. किसी तरह जगन्नाथ राम जान बचाकर वहां से भाग निकले.घटना के बाद जगन्नाथ राम ने सीतारामडेरा थाना में बेटे अशोक राम समेत उसके चार साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक राम, इंद्रानगर निवासी सोमनाथ नामता और निर्मलनगर निवासी ओमप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त आइ-10 कार को भी जब्त कर लिया गया है, जो अशोक राम की बतायी जा रही है.पुलिस के अनुसार अशोक राम गैरेज संचालक है. घटना के वक्त सभी आरोपी नशे की हालत में थे. दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पिस्तौल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
