Jamshedpur news. सर्जरी व आर्थो विभाग को नये अस्पताल में जल्द शिफ्ट करने का निर्देश

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दोनों विभाग के एचओडी को लिखा पत्र

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 20, 2025 6:45 PM

Jamshedpur news.

साकची स्थित पुराने अस्पताल को डिमना रोड स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने अस्पताल के सर्जरी व आर्थो विभाग के एचओडी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि दोनों विभाग को जल्द से जल्द नये अस्पताल में शिफ्ट करें. इसे लेकर दोनों विभाग के एचओडी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. आर्थो व सर्जरी विभाग में चार दिन पहले से ही मरीजों की भर्ती लेना बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही सामान को समेटा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द से विभाग को शिफ्ट किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है