Jamshedpur news. कलिंगानगर में प्लांट लगाना चुनौती भरा, फिर भी सर दोराबजी ने लगाया था टाटा स्टील का प्लांट, उनके संघर्ष और समर्पण को सलाम : नरेंद्रन
टाटा स्टील ने दी जन्म दिवस पर सर दोराबजी टाटा को श्रद्धांजलि
Jamshedpur news.
कलिंगानगर में जब टाटा स्टील प्लांट लगा रही थी, तब न जानें कितनी चुनौतियां सामने आयी थी. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपने को साकार करने के लिए सर दोराबजी टाटा ने बिना मोबाइल, बिना ट्रांसपोर्ट सिस्टम के कैसे संघर्ष किया होगा, तब जाकर टाटा स्टील की स्थापना हुई होगी. सर दोराबजी टाटा के इस संघर्ष, अपने पिता के प्रति बेटे का फर्ज और उनके समर्पण को नमन करने का आज दिन है. यह बातें टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कही. श्री नरेंद्रन दोराबजी पार्क में आयोजित दोराबजी टाटा के जन्मदिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर टाटा स्टील के पूर्व डिप्टी एमडी डॉ टी मुखर्जी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने भी लोगों को संबोधित किया. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सर दोराबजी टाटा हमारे लिए आदर्श हैं. उन्होंने टाटा स्टील की स्थापना कर देश को सशक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, अपने कंफर्ट को छोड़कर, परिवार से दूर रहकर सर दोराबजी टाटा ने जमशेदजी टाटा के सपने को साकार किया और टाटा स्टील की स्थापना की और कई कंपनियों को स्थापित किया. उनके वैल्यू को आज अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दुनिया का पहला महामारी को भी सर दोराबजी टाटा ने झेला था और उस समय कैसे उससे वे संघर्ष किये थे और किस तरह से वित्तीय संकट से कंपनी को उबारा था, उसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है. सर दोराबजी टाटा ने हड़ताल को भी समाप्त कराया था. जमशेदपुर की स्थापना करायी, ताकि यहां के कर्मचारी और स्थानीय लोग आसानी से रह सकें. खेल में किये गये योगदान पूरे देश के लिए अनुकरणीय हैं. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा कि एक ऐसे इंसान को हम लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिन्होंने देश को गढ़ा है, राज्य को गढ़ा है और हमारे जैसे हजारों मजदूरों को रोजगार दिया है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में किस तरह से काम किया है, उनके इस जीवन से सीखने की जरूरत है. इस मौके पर टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील की चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल, वीपी पीयूष गुप्ता, टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, संजीव तिवारी, संजय सिंह, राजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, सहायक सचिव नितेश राज, अजय चौधरी और श्याम बाबू मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
