Jamshedpur News : शहर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने की हुई पुष्टि

Jamshedpur News : शहर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर अवैध हथियार के साथ सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने वाले एक रैकेट का बड़ा खुलासा है.

By RAJESH SINGH | October 31, 2025 12:59 AM

दो गार्डों ने लखनऊ से आर्म्स लाइसेंस लेने की दी थी जानकारी

लखनऊ डीएम ने जमशेदपुर डीसी को भेजी रिपोर्ट, कहा- यहां से जारी नहीं हुए दोनों आर्म्स लाइसेंस

तीन अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्डों पर साकची थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है नामजद प्राथमिकी दर्ज

Jamshedpur News :

शहर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर अवैध हथियार के साथ सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने वाले एक रैकेट का बड़ा खुलासा है. यह खुलासा लखनऊ डीएम की रिपोर्ट से हुआ है. लखनऊ डीएम ने एक रिपोर्ट जमशेदपुर डीसी को भेजी है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जमशेदपुर डीसी को भेजी रिपोर्ट में लखनऊ डीएम ने कहा कि उनके जिला (लखनऊ) से मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-4 निवासी सह सिक्योरिटी गार्ड रामजी प्रधान (तनिष्क) और सिक्योरिटी गार्ड विनय कुमार (सेनको ज्वेलर्स) को आर्म्स लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. गौरतलब हो कि जुलाई में पुलिस ने गुप्त सूचना पर साकची के तीन ज्वेलरी दुकानों का औचक निरीक्षण किया था. इसमें परसुडीह कीताडीह निवासी सह सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मीकांत पांडेय (छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स) के पास से, डबल बैरल गन और 12 बोर की छह कारतूस, मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-4 निवासी रामजी प्रधान (तनिष्क) के पास से डबल बैरल शॉर्टगन रायफल और 12 बोर की पांच कारतूस और विनय कुमार (सेंको ज्वेलर्स) के पास से डबल बैरल गन और दो कारतूस बरामद किया गया था.

इस मामले में साकची थाना में आर्म्स एक्ट के तहत तीनों सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ साकची थाना के एसआई अभिनव कुमार के बयान पर नामजद केस दर्ज किया गया था. कार्रवाई के दौरान तीनों सिक्योरिटी गार्डों ने कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया था. पुलिस ने उनसे लिखित बांड लेकर 10 दिनों का समय दिया और 6 जुलाई 2025 को उन्हें थाने से छोड़ दिया था. बाद में तीनों सिक्योरिटी गार्डों ने जो दस्तावेज व आर्म्स लाइसेंस दिया था, वह प्रारंभिक जांच में फर्जी पाये गये थे. रामजी प्रधान व विनय कुमार ने लखनऊ से और लक्ष्मीकांत पांडेय ने देवरिया (उत्तर प्रदेश) से लाइसेंस लेने की जानकारी दी थी. लखनऊ डीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों को आर्म्स लाइसेंस यहां से जारी नहीं किया गया है. दोनों लाइसेंस वैध नहीं हैं. हालांकि देवरिया से लक्ष्मीकांत पांडेय की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है