Jamshedpur News : 50 से ज्यादा स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस के हाथ लगा शिवा महानंद

Jamshedpur News : जुगसलाई थानांतर्गत डिकोस्टा रोड बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी सीए प्रवीण गोयल व सोनारी आदर्शनगर में हुए चोरी मामले में कदमा के देवचंद ज्वेलर्स के संचालक राहुल गुप्ता समेत चार युवकों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.

By RAJESH SINGH | December 17, 2025 12:59 AM

पुलिस ने सीए प्रवीण गोयल व सोनारी आदर्शनगर में हुए चोरी मामले में जेवर दुकानदार समेत चार को भेजा जेल

Jamshedpur News :

जुगसलाई थानांतर्गत डिकोस्टा रोड बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी सीए प्रवीण गोयल व सोनारी आदर्शनगर में हुए चोरी मामले में कदमा के देवचंद ज्वेलर्स के संचालक राहुल गुप्ता समेत चार युवकों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में कदमा उलियान टैंक रोड सरस्वती पथ निवासी शिवा महानंद, कदमा उलियान उपकार अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 103 निवासी विजय प्रसाद, सोनारी बी ब्लॉक नया लाइन निवासी व देवचंद ज्वेलर्स के संचालक राहुल गुप्ता और कदमा निवासी प्रदीप प्रसाद शामिल है. मंगलवार को केस का उद्भेदन सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने किया. सिटी एसपी ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम, थाना प्रभारी सोनारी मधुसूदन डे और जुगसलाई थाना प्रभारी मुकेश कुमार साव समेत अन्य पदाधिकारी के साथ एसआइटी का गठन किया गया था. जांच के दौरान 50 से ज्यादा जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था. जिसमें शिवा महानंद की तस्वीर मिली थी. वह पूर्व में साकची थाना से चोरी के केस में जेल जा चुका है. बता दें कि गत छह दिसंबर को सीए प्रवीण गोयल के फ्लैट से करीब 20 लाख के गहनों की चोरी हुई थी, जबकि 12 नवंबर को सोनारी आदर्शनगर फेज चार में बंद फ्लैट का ताला तोड़कर गहनों की चोरी की गयी थी.

छह दुकानदार जा चुके हैं जेल

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस वर्ष अबतक चोरी के आभूषण खरीदने में छह दुकानदार को जेल भेजा गया है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे चोरी का गहना नहीं खरीदें. जांच में संलिप्तता पाये जाने पर दुकानदार को भी जेल भेजा जायेगा. सिटी एसपी ने बताया कि इस वर्ष चोरी के 75 प्रतिशत मामले में गिरफ्तारी की गयी है.

जिस कपड़ा में जुगसलाई में की थी चोरी, उसी कपड़े में पकड़ाया

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शिवा महानंद ने जिस कपड़े में जुगसलाई में सीए प्रवीण गोयल के फ्लैट में चोरी की थी. उसी कपड़े में पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार किया. इसके अलावा सोनारी में चोरी के दौरान पहने गये कपड़े को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. साथ ही होंडा बाइक (जेएच05ईबी 7932), मोबाइल, सोने का हार, कलाई घड़ी, चांदी का सिक्का 13 पीस, सोने का मंगटीका, कान का झुमका, चांदी की पायल पांच जोड़ा, बिछिया सात जोड़ा, चांदी की अंगूठी, कनबाली, सोने का नाक वाला, सोने की एक जोड़ी कनबाली, अंगूठी तीन पीस और झुमका एक जोड़ा बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है