Jamshedpur News : सरजामदा-शंकरपुर मेन रोड तालाब में तब्दील, आवागमन बाधित

Jamshedpur News : लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बागबेड़ा निचले क्षेत्र में नाले से सटकर बने एक पक्के मकान की दीवार गिर गयी.

By RAJESH SINGH | June 30, 2025 7:46 PM

बागबेड़ा निचले क्षेत्र में एक मकान की दीवार गिरी

Jamshedpur News :

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बागबेड़ा निचले क्षेत्र में नाले से सटकर बने एक पक्के मकान की दीवार गिर गयी. हालांकि इससे किसी तरह की जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. वहीं नया बस्ती में नाले से सटकर बने अन्य पक्के मकानों में रहने वाले लोगों को मकान ध्वस्त होने का भय सता रहा है.

वहीं परसुडीह क्षेत्र में सरजामदा-शंकरपुर मेन रोड बारिश की वजह से नाले में तब्दील हो गयी है. जगह-जगह पर बने गड्ढे ने तालाब का रूप ले लिया है. सरजामदा में सड़क निर्माण का भी काम चल रहा है. इस वजह से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है