Jamshedpur News : संजय कुमार श्रीवास्तव हत्याकांड : कायस्थ एकता मंच ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
Jamshedpur News : गदड़ा स्थित ड्राइवर कॉलोनी में 17 मार्च 2025 को हुए संजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या के खिलाफ सोमवार को कायस्थ एकता मंच ने डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया.
अनुसंधान में लापरवाही और गवाहों को धमकी देने का आरोप
डीसी की अनुपस्थिति में ज्ञापन कार्यालय में जमा किया
Jamshedpur News :
गदड़ा स्थित ड्राइवर कॉलोनी में 17 मार्च 2025 को हुए संजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या के खिलाफ सोमवार को कायस्थ एकता मंच ने डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें मृतक के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीसी की अनुपस्थिति में ज्ञापन कार्यालय में जमा कराया. ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि परसुडीह थाना में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन पांच आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. ये आरोपी मृतक की बेटियों, जो मामले की गवाह हैं, को जान से मारने, एसिड अटैक और अपहरण की धमकी दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अनुसंधान में कई विसंगतियां गिनाईं- घटना के वीडियो में पिटाई करने वाले अभियुक्त का नाम केस डायरी में नहीं जोड़ा गया, पिटाई में इस्तेमाल लाठी, लोहे के रॉड, ईंट-पत्थर की सूची नहीं बनी, टाइगर मोबाइल को कहने के बावजूद घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया और घटनास्थल का आउटगेट फुटेज दिखाया गया, जबकि इनगेट का फुटेज महत्वपूर्ण था. प्रदर्शन में शुभम सिन्हा, अंकिता, सुप्रिया, संगीता कुमार, मनोरंजन सिन्हा, पूर्व सिविल सर्जन एके लाल, निरंजन श्रीवास्तव, रत्नेश्वर लाल कुमार, मनोज प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा, पप्पू श्रीवास्तव, अमरेश कुमार श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, कृष्णा श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
