Jamshedpur news. बारिश थमते ही सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर करायेगा टीएसयूआइएसएल

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों संग की बैठक, समस्याओं और समाधान चर्चा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 29, 2025 6:17 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति और टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) के पदाधिकारियों के साथ संपन्न बैठक में जुस्को के पदाधिकारी आरके सिंह ने आश्वस्त किया कि बारिश थमते ही सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जायेगी. जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को समिति व टीयूआइएसएल के साथ बैठक बिष्टुपुर कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में आगामी पूजा-पर्व के दौरान शहरवासियों और पूजा समितियों को होने वाली समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. केंद्रीय समिति ने सबसे पहले लगातार बारिश से बिगड़ी सड़कों और विसर्जन घाट की बदहाल स्थिति पर चिंता जतायी. समिति ने आग्रह किया कि शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत शीघ्र करायी जाये, ताकि पूजा से पहले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. बैठक में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंदर सिंह, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, दिवाकर सिंह, अशोक सामंत, अशोक सिन्हा, अभिषेक कुमार, मनीष व अन्य मौजूद रहे.

सभी पूजा पंडालों में डस्टबिन उपलब्ध कराने का अनुरोध

बैठक में दुर्गापूजा के दौरान स्वच्छता और सुविधाओं पर भी जोर दिया गया. समिति ने जुस्को से सभी पूजा पंडालों में डस्टबिन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित हो सके. साथ ही पंडालों के आसपास कीचड़ से निजात दिलाने के लिए शीघ्र स्लैग आपूर्ति करने की मांग रखी. जुस्को पदाधिकारियों ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करें. वहीं केंद्रीय समिति ने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने पंडालों की समस्याएं तुरंत समिति को अवगत कराएं, ताकि समय रहते समाधान संभव हो सके.

पूजा स्थल के समीप टाटा स्टील की भूमि पर अस्थायी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव

पूजा समितियों की ओर से एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति द्वारा टूटी हुई बाउंड्री वॉल की मरम्मत, गोलमुरी फूड प्लाजा व राजस्थान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के चारों ओर दीवार की मरम्मत, मानगो शिव शंकर दुर्गा पूजा समिति के पूजा स्थल पर पाइपलाइन लीकेज, नामदा बस्ती काली माता मंदिर एवं एक्सएन टाइप दुर्गा पूजा समिति सिदगोड़ा के ड्रेनेज को कवर करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. इसके अलावा अस्थायी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और पूजा स्थल के समीप टाटा स्टील की भूमि पर अस्थायी पार्किंग बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है