Jamshedpur news. 15.79 करोड़ की लागत से ईचागढ़ के दो प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण

चांडिल-गिदिबेड़ा व खूंटी-ईचागढ़ बनने वाली सड़कों का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, जल्द ही विधायक सविता महतो करेंगी शिलान्यास

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 22, 2025 6:28 PM

Jamshedpur news.

चांडिल अनुमंडल के लाइफलाइन माने जाने वाली दो प्रमुख सड़क चांडिल गोलचक्कर से मानीकुई होते हुए गिदिबेड़ा टोल प्लाजा तक व खूंटी से चौका होते हुए पातकुम ईचागढ़ तक सड़क का निर्माण जल्द होगा. इसका विधिवत शिलान्यास ईचागढ़ की विधायक सविता महतो करेंगी. दोनों प्रमुख सड़कों का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गया है. इसमें खूंटी-चौका-ईचागढ़ सड़क का निर्माण करीब 6.88 करोड व चांडिल गोलचक्कर से मानीकुई होते हुए गिदिबेड़ा टोल प्लाजा तक की सड़क का निर्माण लगभग 8.91 करोड़ की लागत से होगा. मालूम हो कि उक्त दोनों सड़कों को बनाने की मांग ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनता लंबे समय से कर रहे थे. अब विधायक सविता महतो के प्रयास से दोनों प्रमुख सड़कों का निर्माण होने जा रहा है. दोनों प्रमुख सड़कों का निर्माण करने की मांग को लेकर विधायक सविता महतो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांग पत्र सौंपा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है