जमशेदपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, 7 घंटे रोड जाम

Road Accident in Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में गुरुवार को एक सड़क हादसे के बाद लोगों ने 7 घंटे तक रोड को जाम कर दिया. जमशेदपुर के बर्मामाइंस इलाके में आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जो अपने दोस्त को बाइक से स्टेशन छोड़ने गया था.

By Mithilesh Jha | September 11, 2025 9:18 PM

Road Accident in Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थानांतर्गत ट्यूब गेट गोलचक्कर के पास गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच ट्रक (जेएच 05एके-5732) की चपेट में आने से नामदा बस्ती निवासी बाइक सवार शरणजीत सिंह (17) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. बस्तीवासियों के साथ मिलकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

टायर जलाकर सड़कों को कर दिया जाम

आक्रोशित लोगों ने ट्यूब गेट गोलचक्कर और बर्मामाइंस ब्रिज के पास टायर जलाया और गोलमुरी, सुनसुनिया गेट, बर्मामाइंस चौक की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पूरी तरह से जाम कर दिया. आक्रोशित युवकों ने खड़े ट्रक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने एक भी वाहन को पार होने नहीं दिया. करीब 7 घंटे तक लोगों ने सड़क को जाम रखा.

जमशेदपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत, 7 घंटे रोड जाम 3

Road Accident in Jamshedpur: पुलिस ने क्यूआरटी को किया तैनात

आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करते रहे. वहीं, सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्यूआरटी को तैनात कर दिया. काफी देर हंगामा करने के बाद लोगों ने गोलमुरी की ओर जाने वाली सड़क को खोल दिया. सुनसुनिया गेट पार्किंग यार्ड और बर्मामाइंस ब्रिज पर जाम की स्थिति बनाये रखा. दोपहर करीब डेढ़ बजे वार्ता के बाद पूरी तरह जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दोस्त को स्टेशन छोड़ने गया था शरणजीत, लौटने के दौरान आया ट्रक की चपेट में

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शरणजीत गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अपने एक दोस्त की बाइक से उसे छोड़ने के लिए स्टेशन गया था. वहां से लौटने के दौरान बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान करीब 200 मीटर तक घसीटने के बाद बर्मामाइंस ब्रिज के पास ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया.

भीड़ को समझाने में जुटे पुलिस पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

पिता का दावा- चल रहीं थीं शरणजीत की सांसें

मृतक के पिता ने बताया कि जब दुर्घटना हुई, तो शरणजीत की सांसें चल रहीं थीं. ट्रक चालक ने अगर उसे अस्पताल पहुंचा दिया होता, तो शायद उनके बेटे की जान बच जाती. शरणजीत ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. वह आर्मी में नौकरी करना चाहता था. इस कारण वह सुबह दौड़ने भी जाता था. परिजनों ने बताया कि शरणजीत के पिता राजू सिंह टाटा मैजिक गाड़ी चलाते हैं. शरणजीत भाइयों में अकेला था. उसकी 2 बहनें हैं.

सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अधिकारियों ने लोगों को कराया शांत

जानकारी मिलने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, नामदा बस्ती प्रधान दलजीत सिंह, सेंट्रल स्त्री सभा चेयरमैन कमलजीत कौर घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों को शांत कराया. सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अधिकारियों के दबाव के बाद ट्रक मालिक के प्रतिनिधि के रूप में विनोद वर्मा थाना पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur news. जेम्को-मनीफीट क्षेत्र में बड़े-बड़े वाहन रहते हैं पार्क, पूजा में हादसे की आशंका

एक लाख रुपए मुआवजा पर बनी सहमति

सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी सुनील चौधरी भी बर्मामाइंस थाना आये. यहां दोनों पक्ष से वार्ता के बाद ट्रक मालिक द्वारा एक लाख रुपए नकद देने पर सहमति बनी. इस दौरान पीड़ित परिवार को ट्रक मालिक ने 60 हजार नकद और 40 हजार रुपए 3 दिनों के भीतर देने की बात कही. साथ ही इंश्योरेंस क्लेम लेने में कोर्ट में जो भी खर्च होगा, वह भी ट्रक मालिक करेगा. इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था ठीक न होने के कारण यहां रोजाना कुछ न कुछ होते रहता है. यहां प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की अति आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर में रफ्तार का कहर, 2 की मौत, स्कूटी को 2 किमी तक घसीटती रही बस

एक महीने में 30 सड़क दुर्घटनाएं और 22 लोगों की मौत, मार्च में वसूला गया 31.51 लाख रुपए जुर्माना

Road Accident: जमशेदपुर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, पिता-पुत्री की मौत पर जमकर हंगामा, तीन घंटे सड़क जाम

Jamshedpur news. दुर्गा पूजा के दौरान मानगो पुल व शहर के अन्य हिस्सों में जाम नहीं लगे, इसके लिए योजना बनाने का दिया गया निर्देश