Jamshedpur News : हुआ खुलासा : रवि यादव पर फायरिंग के बाद विवेक ने अभिषेक को 22 हजार में बेची थी पिस्तौल
Jamshedpur News : जुगसलाई थाना की पुलिस ने खरकई नदी पुल के पास गुरुवार की रात छापेमारी कर दो पिस्तौल व तीन गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
जुगसलाई में दो पिस्तौल व तीन गोली के साथ अभिषेक व उसका साथी चुजा गिरफ्तार
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों
Jamshedpur News :
जुगसलाई थाना की पुलिस ने खरकई नदी पुल के पास गुरुवार की रात छापेमारी कर दो पिस्तौल व तीन गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और उसका साथी जुगसलाई शिवघाट रोड निवासी गणेश रजक उर्फ चुजा शामिल है. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकिर आलम ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर खरकई नदी किनारे दोनों युवक को पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था.गिरफ्तार अभिषेक सिंह शातिर बदमाश है. पूर्व में जुगसलाई शिवघाट में हुए फायरिंग मामले में वह जेल जा चुका है. दो माह पूर्व ही वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक सिंह के पास से बरामद पिस्तौल से परसुडीह के कीताडीह में रवि यादव पर फायरिंग की गयी थी. रवि यादव पर फायरिंग के बाद उक्त मामले में शामिल विवेक राम द्वारा अभिषेक सिंह को 22 हजार रुपये में पिस्तौल बेचा गया था. गिरफ्तार युवक किसी बड़ी वारदात को वारदात देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. बाद में उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. गिरफ्तार अभिषेक सिंह के पास से एक मोबाइल भी जब्त की गयी है. जिसे खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
