Jamshedpur News : टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन का संबंध ‘गंगोत्री’ के समान
Jamshedpur News : टाटा मोटर्स ग्रुप के विभिन्न प्लांटों (पुणे, लखनऊ, धारवाड़ और पंतनगर) के एचआर एवं इआर प्रमुखों ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय का औद्योगिक भ्रमण किया.
देश के विभिन्न प्लांटों के एचआर-इआर हेड ने किया टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय का भ्रमण, यूनियन ने किया सम्मानित
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स ग्रुप के विभिन्न प्लांटों (पुणे, लखनऊ, धारवाड़ और पंतनगर) के एचआर एवं इआर प्रमुखों ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय का औद्योगिक भ्रमण किया. दो दिवसीय दौरे पर आये इन वरिष्ठ पदाधिकारियों का यूनियन के गोपेश्वर हॉल में भव्य स्वागत किया गया. यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और पौधे भेंट कर सम्मानित किया. टाटा मोटर्स जमशेदपुर के एचआर हेड प्रणव कुमार ने अतिथियों के आगमन को सुखद अनुभव बताया. वहीं, इआर हेड सौमिक रॉय ने कहा कि प्रबंधन और यूनियन के बीच का यह अटूट संबंध आने वाले दिनों में और भी सशक्त होगा. कार्यक्रम को हेमंत सिन्हा, बीएन सिंह और सागर ने भी संबोधित किया.यूनियन और प्रबंधन के तालमेल की हुई सराहना
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने जमशेदपुर प्लांट की कार्य संस्कृति को सराहा. नागेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि जमशेदपुर प्लांट का कल्चर पूरे टाटा मोटर्स ग्रुप के लिए ”गंगोत्री” के समान है. जहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. पंतनगर के एचआर हेड विष्णु दत्त ने कहा कि यहां प्रबंधन और यूनियन के बीच का प्रगाढ़ संबंध अनुकरणीय और प्रेरणादायक है. अदिति ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जमशेदपुर में अपेक्षा से कहीं अधिक बेहतर तालमेल देखने को मिला.मजदूर हित और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : आरके सिंह
यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने अतिथियों को यूनियन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर कर्मचारी सेफ्टी के साथ काम करे और सुरक्षित घर लौटे. उन्होंने सामाजिक दायित्वों और रक्तदान के क्षेत्र में यूनियन की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
