झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म की क्या है तैयारी? सीएम हेमंत सोरेन 29 अगस्त को पहुंचेंगे घोड़ाबांधा

Ramdas Soren Shradh Ceremony: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन का श्राद्धकर्म 29 अगस्त को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में होगा. इसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. श्राद्धकर्म को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. हवाई मार्ग से सीधा आगमन के लिए कम्पुटा मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है. घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में श्राद्ध भोज का आयोजन होगा.

By Guru Swarup Mishra | August 25, 2025 8:40 PM

Ramdas Soren Shradh Ceremony: जमशेदपुर-घोड़ाबांधा में झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. 29 अगस्त को श्राद्धकर्म में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर शामिल होंगे. रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और कोल्हान क्षेत्र में उनकी राजनीतिक पकड़ और जनसंपर्क काफी मजबूत था. वह न केवल पार्टी के भीतर बल्कि आम जनता के बीच भी लोकप्रिय चेहरे के रूप में जाने जाते थे. यही वजह है कि उनके श्राद्धकर्म समारोह में राज्यभर से लोग जुटेंगे.

कम्पुटा मैदान में बनाया जा रहा अस्थायी हेलीपैड


श्राद्धकर्म को देखते हुए परिजनों और कार्यकर्ताओं ने मैदान-घर सहित विभिन्न व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने की रूपरेखा तैयार की है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कम्पुटा मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गयी हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने कन्वेंशन सेंटर का किया स्थल निरीक्षण, अफसरों को दिया ये निर्देश

पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचेंगे लोग


रामदास सोरेन के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झारखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुंचने की संभावना है. इस मौके पर मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मेहमानों के स्वागत की व्यापक तैयारी की जा रही है. घोड़ाबांधा और आसपास के इलाकों में इन तैयारियों को लेकर जोर-शोर से काम जारी है.

सोमेश सोरेन मंगलवार को रजरप्पा तुपुनई घाट के लिए निकलेंगे


रामदास सोरेन के सुपुत्र मंगलवार की देर शाम को रजरप्पा तुपुनई घाट के लिए निकलेंगे. बुधवार यानी 27 अगस्त की सुबह वे तुपुनई घाट में पारंपरिक रीति-रिवाज से रामदास सोरेन की अस्थि का विसर्जन करेंगे. मंगलवार को गांव के माझी बाबा और ग्रामीण पारंपरिक विधि से सोमेश सोरेन को रजरप्पा तुपुनई घाट के लिए विदा करेंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने महाधिवक्ता की इस पुस्तक का किया लोकार्पण