Jamshedpur News : घाघीडीह जेल के पीछे की बस्ती में कई घरों में घुसा बारिश का पानी

Jamshedpur News : घाघीडीह जेल के पीछे बसी बस्ती में गुरुवार की रात को हुई बारिश का पानी कई घरों में घुस गया. शुक्रवार की सुबह लोग अपने-अपने घरों में घुसे पानी को निकालने में जुटे थे.

By RAJESH SINGH | June 28, 2025 1:11 AM

Jamshedpur News :

घाघीडीह जेल के पीछे बसी बस्ती में गुरुवार की रात को हुई बारिश का पानी कई घरों में घुस गया. शुक्रवार की सुबह लोग अपने-अपने घरों में घुसे पानी को निकालने में जुटे थे. बस्ती में कार्तिक बेदिया, जुवेल लकड़ा, दीपक बिरूआ समेत अन्य कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया था. बस्ती में बारिश के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इस वजह वहां रहनेवाले लोगों को परेशानी होती है. बस्तीवासियों ने पंचायत प्रतिनिधियों से समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है