Jamshedpur News : बारिश बनी आफत : तिलकागढ़, गोबराटोला व विद्यासागरपल्ली में मिट्टी के घर ढहे, बेघर हुए कई लोग

Jamshedpur News : लगातार हो रही बारिश ने शहर से सटे इलाकों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. दैनिक मजदूरी पर निर्भर लोगों का काम बंद हो गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.

By RAJESH SINGH | July 10, 2025 1:27 AM

Jamshedpur News :

लगातार हो रही बारिश ने शहर से सटे इलाकों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. दैनिक मजदूरी पर निर्भर लोगों का काम बंद हो गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. वहीं परसुडीह क्षेत्र के तिलकागढ़, गोबराटोला, विद्यासागरपल्ली, बागानटोला, सरजामदा, किनूडीह, मतलाडीह, रानीडीह समेत अन्य बस्तियों में कई लोगों के मिट्टी के घर ढह गये हैं. इससे कई लोग बेघर हो गये हैं. परसुडीह के विद्यासागरपल्ली में सिंगराई जोंको का घर ढह गया. गोबराटोला निवासी झोपो सरदार का आधा घर ढह गया है. वह परिवार के साथ उसी घर में किसी तरह प्लास्टिक लगाकर रह रहे हैं. तिलकागढ़ में रामजीत टुडू और लालू माझी का घर भी ढह गया है. बुधवार को घर ढहने की सूचना पाकर उपमुखिया तरुण हाजरा पीड़ित परिवारों से मिले. तरुण हाजरा ने जिला प्रशासन से गरीब परिवार को तत्काल प्लास्टिक देने व रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है