Jamshedpur News : देश का पहला ऐप बेस्ड को-ऑपरेटिव सोसाइटी बना रहा है रेलवे, 13 सितंबर से मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. एशिया की सबसे बड़ी रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी (अर्बन बैंक) अब देश की पहली ऐप-बेस्ड को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनने जा रही है.
अब घर बैठे सोसाइटी से ऑनलाइन लोन ले सकेंगे रेलवे कर्मचारी
धोखाधड़ी रोकने की दिशा में बड़ा कदम : मुंद्रिका प्रसाद
Jamshedpur News :
रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. एशिया की सबसे बड़ी रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी (अर्बन बैंक) अब देश की पहली ऐप-बेस्ड को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनने जा रही है. सोसाइटी के डेलीगेट मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि साउथ ईस्ट सेंट्रल, ईस्ट कोस्ट और साउथ इस्टर्न रेलवे को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की ऑनलाइन सुविधा 13 सितंबर से शुरू हो जायेगी.इस सुविधा के शुरू होने के बाद कर्मचारियों को लोन लेने, पासबुक अपडेट कराने और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ब्रांच ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. सभी सेवाएं सीधे मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिलेंगी.सोसाइटी के डायरेक्टरों के अनुसार, यह पहल देश में पहली बार हो रही है. नये अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाइन खाते से ही लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा. इस सुविधा का मुख्यालय कोलकाता में होगा.
ऑनलाइन सिस्टम लागू होने से फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी और कर्मचारी अपने खाते की स्थिति, लोन डिटेल्स, पासबुक अपडेट व पेमेंट वेरिफिकेशन जैसी जानकारी रीयल टाइम में प्राप्त कर सकेंगे. अधिकारियों का दावा है कि नई तकनीकों की मदद से धोखाधड़ी की संभावना लगभग समाप्त हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
