Jamshedpur News : रेलकर्मी की पत्नी ने टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दे दी जान
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने जान दे दी.
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने जान दे दी. उक्त महिला की पहचान रेलकर्मी अनिल राय की पत्नी सौदामिनी राय के रूप में हुई. वे लोग बर्मामाइंस सी 9 एल कैरेज कॉलोनी के रहने वाले थे. घटना बीती रात की है. आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी. जैसे ही वह ट्रेन आगे बढ़ी, पहले से ही ट्रेन के चलने का इंतजार कर रही महिला ने उसके आगे छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. इसके बाद ट्रेन को रोका गया और महिला को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनके पति अनिल राय टाटानगर रेलवे स्टेशन के ही कर्मचारी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है. रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
