Jamshedpur News : गोलमुरी, साकची में प्लास्टिक को लेकर छापामारी, अक्षेस ने वसूला ₹25 हजार जुर्माना

Jamshedpur News : जमशेदपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की स्वच्छता प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को गोलमुरी और साकची बाजार में औचक छापेमारी अभियान चलाया.

By RAJESH SINGH | July 11, 2025 1:24 AM

मुख्य बातें

– गोलमुरी मार्केट में मिठाई और कपड़ा दुकानों की जांच

– साकची में फुटपाथ दुकानदारों और किराना दुकानों की जांच

– दोबारा प्लास्टिक मिलने पर लाइसेंस निलंबन की चेतावनी

Jamshedpur News :

जमशेदपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की स्वच्छता प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को गोलमुरी और साकची बाजार में औचक छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान टीम ने कई दुकानों की जांच कर प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर कुल 25,000 से अधिक जुर्माना वसूला. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में इस तरह की सामग्री का प्रयोग न करें. टीम ने बाजार में उपस्थित दुकानदारों एवं ग्राहकों को जागरूक भी किया कि वे कपड़े या जूट के थैलों का प्रयोग करें और स्वच्छ जमशेदपुर के संकल्प में सहयोग दें. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान में लेखा पदाधिकारी चंद्रगुप्त अशोक वर्धन, सिटी मैनेजर ज्योति पुंज, राजस्व निरीक्षक प्रकाश टोप्पो सहित स्वच्छता दल के सदस्य शामिल थे. उप नगर आयुक्त ने कहा कि शहरवासी प्लास्टिक हटाएं, पर्यावरण बचाएं, स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है, इसमें सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है