Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 430 सीटों पर पढ़ाई का प्रस्ताव, शुरू होंगे सुपर स्पेशियलिटी कोर्स

Jamshedpur News : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज उच्च चिकित्सा शिक्षा के एक बड़े केंद्र के रूप में उभरने की तैयारी में है.

By RAJESH SINGH | December 20, 2025 1:01 AM

एमजीएम मेडिकल कॉलेज बनेगा चिकित्सा शिक्षा का हब, एमबीबीएस में 250 और पीजी की 150 सीटें

Jamshedpur News :

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज उच्च चिकित्सा शिक्षा के एक बड़े केंद्र के रूप में उभरने की तैयारी में है. राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर कॉलेज में एमबीबीएस, पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों की सीटों में भारी बढ़ोतरी का खाका तैयार किया गया है. इस योजना के सफल होने पर कॉलेज में कुल 430 सीटों पर नामांकन हो सकेगा. जो वर्तमान क्षमता से कई गुना अधिक है. एमजीएम का यह कायाकल्प झारखंड के छात्रों और मरीजों दोनों के लिए वरदान साबित होगा. सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू होने से गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर यहीं तैयार होंगे. जिससे मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में रेफर करने की जरूरत कम होगी. साथ ही स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी.

प्रिंसिपल ने की सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिवाकर हांसदा ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में प्रिंसिपल ने बताया कि विभाग ने सीटों में बढ़ोतरी को लेकर विस्तृत प्रस्ताव मांगा है. नये प्रस्ताव के तहत एमबीबीएस की सीटों को 100 से बढ़ाकर 250, पीजी की सीटों को 50 से बढ़ाकर 150 करने की योजना है. इसके अतिरिक्त एमजीएम के इतिहास में पहली बार 30 सुपर स्पेशियलिटी सीटों पर भी पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. कॉलेज स्तर से तैयार यह प्रस्ताव जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. प्रिंसिपल डॉ. हांसदा ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने विभाग की आवश्यकताओं की रिपोर्ट जल्द सौंपें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है